When Warner was quizzed to define the difference between SRH and other IPL teams, the ‘Pocket Dynamite’ stated that his team has an IPL trophy while Bangalore doesn’t. The Aussie opener also added that he hopes that Kohli is watching this. “Bangalore don’t have an IPL Trophy. I hope Virat (Kohli) is watching,” said Warner. In the process, 2016 IPL champion Sunrisers Hyderabad (SRH) invited the skipper David Warner to their Instagram live session.
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का मजाक उड़ाया है. डेविड वॉर्नर ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल न जीतने पाने की वजह से चिढ़ाया है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के साथ लाइव आए. हालांकि इस वीडियो में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की चुटकी ली और आरसीबी को लेकर बड़ी बात कह डाली. इस लाइव वीडियो में दोनों खिलाड़ी कई सवालों के जवाब दे रहे थे. इस बीच वॉर्नर से पूछा गया कि सनराइजर्स और बाकी टीमों के बीच क्या फर्क है. टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जवाब देते हुए सभी टीमों के बारे में बात की.
#DavidWarner #ViratKohli #RCB